कोरोना महामारी के बीच कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाएंगे सुपर 30 के संस्थापक

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2020

वाशिंगटन। सुपर 30 (Super 30) के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार (Anand Kumar) को कोरोना महामारी के बीच छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने आमंत्रित किया है। आनंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम से छात्रों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 80,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

बर्कले इंडिया के स्पीकर सीरीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष शुभम पारेख के मुताबिक इसका उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कई छात्र कोरोना महामारी के घातक प्रभाव और बढ़ती अनिश्चितता के कारण अवसाद और चिंता का सामना कर रहे हैं कि यह जानलेवा वायरस कितने समय तक चलेगा।

कुमार को भेजे गए निमंत्रण में कहा गया है कि आप भारत में पले-बढ़े होने की वजह से आपने सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली की विकट स्थिति को देखा है। हमने शिक्षा के माध्यम से समाज के निचले वर्गों के उत्थान के लिए आपके योगदान के महत्व को महसूस किया है। शिक्षा क्षेत्र में आपके काम को सम्मानित किया गया है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा की गई है। हम यूसी बर्कले के छात्रों को आपकी अमूल्य सलाह देना चाहते हैं।

आनंद कुमार ने अपनी 'सुपर 30' पहल के लिए विश्व स्तर पर प्रशंसा मिली है। जिसमें भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं से वंचित वर्गों के छात्रों को तैयार करने की अभूतपूर्व सफलता दर है। उन्होंने कहा कि वह इस अवसर का इंतजार कर रहे थे।

कुमार ने कहा कि इस मुश्किल के समय में हमें पॉजिटिव रहने की आवश्यकता है। मैं छात्रों को अपने स्वयं के छात्रों की सफलता की कहानियां बताऊंगा, जिन्होंने खुद की पहचान बनाने के लिए दुर्गम बाधाओं के बावजूद कभी हार नहीं मानी। चुनौतियां हमेशा अवसरों के साथ आती हैं।बता दें की दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार मेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 830 मौतें हुई हैं। इसको मिलाकर देश में अबतक मरने वालों का आंकड़ा 80,352 हो गया है, जबकि 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।




Log In Your Account