अमेरिका में कोरोना से हजारों मरे फिर भी लापरवाही, गर्मी से राहत पाने को नियम तोड़कर बीच पर पहुंचे हजारों लोग

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2020

अमेरिका में करीब 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं और 55 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है, लेकिन फिर भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हजारों लोग समुद्र तट पर मस्ती को उमड़ पड़े। ना कोई मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन।   

गर्मी बढ़ने के साथ ही हजारों लोग घरों में रहने के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र तटों और नदियों के किनारे उमड़ पड़े। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि घर में ही रहने के आदेश का उल्लंघन करने से कोरोना वायरस फिर से अपना प्रकोप दिखा सकता है।

ऑरेंज काउंटी के न्यूपोर्ट समुद्र तट पर हजारों लोग जमा हो गए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक सामान्य तौर पर इतनी भीड़ नहीं होती है। वहीं, तटरक्षक लोगों को हिदायत दे रहे थे कि अगर वे छह या इससे ज्यादा के समूह में हैं तो एक-दूसरे से दूर-दूर रहें। पड़ोस के हंटिंगटन तट पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। पार्किंग स्थल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पुहंच गए।



बता दें, कि कैलिफोर्निया में 43,700 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि यहां 1,720 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक 2 लाख 93 हजार लोग न्यूयॉर्क में संक्रमित हैं और 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है



Log In Your Account