रामायण-महाभारत ने मचाया TRP में धमाल तो अब इन एक्‍टर्स ने मांगा प्रॉफिट में ह‍िस्‍सा, प्रोड्यूसर्स से छ‍िड़ी जंग

Posted By: Himmat Jaithwar
4/23/2020

मुंबई. लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन (Doordarshan) ने 90s के कई पुराने शोज दोबारा टेलीकास्ट किए हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) से लेकर बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' (Mahabharat) और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का चाणक्य तक सभी शोज को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. यही नहीं इन शोज के चलते दूरदर्शन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वहीं अब दूरदर्शन पर रिलीज हुए शोज के कुछ एक्टर्स रॉयल्टी (Royalties) की डिमांड कर रहे हैं. इस डिमांड को लेकर एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच जबरदस्त मतभेद देखने को मिल रहा है.

एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, जिन्होंने टीवी सीरीज 'बुनियाद' में एक अहम किरदार निभाया था. उन्होंने डेक्कन हेराल्ड से बातचीत के दौरान कहा है, 'रायल्टी को लेकर बात तभी होनी चाहिए थी जब ये शोज ओरिजनली आए थे. प्रोड्यूसर्स को इन शोज के दोबारा रिलीज होने से मिलने वाले लाभ को शेयर करना चाहिए क्योंकि वो इन शोज को री-रन करने के लिए कोई एक्स्ट्रा काम तो नहीं कर रहे हैं. बल्कि रॉयल्टी नहीं होने की वजह से कई बार एक्टर्स को वो काम करना पड़ता है, जो वो नहीं करना चाहते हैं. ये काफी पहले ही वो जाना चाहिए था.'

'शेयर करें प्रॉफिट'
उनका कहना है कि 'चैनल ने कोई शो प्रोड्यूस नहीं किया है और इस शो को री-रन करने के लिए प्रोड्यूसर्स को भी जीरो मेहनत करनी पड़ रही है. ऐसे में जब प्रोड्यूसर्स को एक्स्ट्रा पैसा मिल रहा है तो उन्हें उसका कुछ हिस्सा एक्टर्स और टेक्नीशियंस के साथ भी शेयर करना चाहिए. खासकर ऐसे वक्त में जब कुछ लोग अपने बच्चों को खाना खिलाने तक के लिए संघर्ष कर रहे हैं.' वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो पल्लवी की बात से 'रामायण' की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इत्तेफाक रखती हैं.'

प्रोड्यूर्स नहीं ले रहे कोई पैसा
वहीं इस मामले पर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जिन्होंने चाणक्य को निर्देशित किया है और इसमें लीड रोल भी प्ले किया है कहते हैं, 'रायल्टी का मुद्दा उठाने के लिए ये गलत वक्त है.' हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'जहां तक मैं जानता हूं कि ऐसे हालातों को देखते हुए प्रोड्यूसर्स ने कोई पैसे की डिमांड नहीं की है. सभी इसे बिल्कुल मुफ्त में करने के लिए तैयार हुए हैं.'

'ये सही वक्त नहीं'
इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे फिल्ममेकर चंद्रप्रकाश कहते हैं, 'मैं रॉयल्टी देने के कॉन्सेप्ट के खिलाफ नहीं हूं बस ये वक्त सही नहीं है ऐसी मांगे उठाने का. अगर नॉर्मल वक्त होता तो ये शो दोबारा रिलीज नहीं किए जाते और ये पहली बार नहीं है जब इन्हें री-रिलीज किया गया है.'

'प्रोड्यूसर हर तरीके से पैसे रिकवर कर सकता है'
वहीं 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल करने वाले और टीवी के सबसे फेवरेट सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' में लीड रोल और उसे प्रोड्यूस करने वाले मुकेश खन्ना ने भी इस मुद्दे पर DC से बात की है. उनका कहना है, 'ये गलत है. कुछ चीजें कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होती हैं और एक्टर्स को ये मानना होगा. प्रोड्यूसर हर तरीके से पैसे रिकवर कर सकता है. एक एक्टर के तौर पर मैं कहूंगा कि ये अच्छा लगता है लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर मैं हर तरह से पैसा कमाऊंगा. उनमें से कई तो काफी अच्छे एक्टर्स हैं और इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे हैं तो उन्हें रॉयल्टी क्यों देना'?



Log In Your Account