नारदा केस में ममता के मंत्री और विधायक गिरफ्तार, CBI दफ्तर पहुंचकर CM बोलीं- मुझे भी अरेस्ट करो

Posted By: Himmat Jaithwar
5/17/2021

बंगाल के नारदा केस में एक बार फिर CBI ने जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने सोमवार को कई जगह छापे मारे। इसके बाद ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोवन चटर्जी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के बाद सभी को अरेस्ट कर लिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बंगाल सरकार के बीच तनातनी दिखी। अपने मंत्रियों से पूछताछ के दौरान ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CBI के दफ्तर पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एजेंसी से कहा कि आप मुझे भी गिरफ्तार करिए। उनके वकील ने कहा कि बिना नोटिस के मंत्रियों और विधायक को अरेस्ट नहीं किया जा सकता है।

अपने मंत्री और विधायक से पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CBI दफ्तर पहुंची।
अपने मंत्री और विधायक से पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CBI दफ्तर पहुंची।

इन चारों नेताओं को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से CBI इन चारों नेताओं की कस्टडी मांगेगी।

नारदा स्टिंग के बाद CBI जांच शुरू हुई
2016 में बंगाल में असेंबली इलेक्शन से पहले नरादा न्यूज पोर्टल ने जुड़े टेप जारी किए गए थे। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद दावा किया गया कि टेप 2014 में रिकॉर्ड किए गए हैं। टेप के हवाले से तृणमूल के मंत्री और, सांसद और विधायकों को डमी कंपनियों से कैश लेने का आरोप लगाया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट में ये मामला पहुंचा था। हाईकोर्ट ने 2017 में इसकी CBI जांच के आदेश दिए थे।



Log In Your Account